Read about the Dhanteras day which comes before Diwali to achieve any measure
of prosperity. On this special day you can get the
special grace of Goddess Lakshmi.
दीपावली के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सभी भारतीय कई प्रकार के विशेष उपायों का सहारा लेते हैं ताकि उनके घर में धन-धान्य की कोई कमी न हो।
इस दिन हर किसी के घर में विशेष प्रकार की पूजा का आयोजन किया जाता है। हर साल दीपावली पूजन का समय निर्धारित किया जाता है।
इसी समय के दौरान सभी लोग अपने घरों व व्यावसायिक स्थलों पर लक्ष्मी जी की पूजा कर घर में सुख, शांति और व्यापार में वृद्धि की कामना करते हैं।
लेकिन दीपावली से ठीक पहले आने वाले धनतेरस के दिन समृद्धि प्राप्ति के लिए किया गया कोई भी उपाय ज्यादा फलदायी होता है।
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताएं गए हैं, जिनके बारे में मान्यता है कि इन्हें धनतेरस के दिन किसी भी शुभ समय में किया जाए तो घर में लक्ष्मी का निवास होता है।
धनतेरस के दिन किसी भी मंदिर में केले के दो पौधे लगाएं। इन पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहें।
इनके बगल में कोई सुगंधित फूल का पौधा लगाएं। केले का पौधा जैसे-जैसे बड़ा होगा, आपके आर्थिक लाभ की वृद्धि होगी।
धनतेरस पर यदि पूजा के समय किसी ऐसे स्थान की मिट्टी जहां मोर नाचा हो लाकर पूजा करें। इस मिट्टी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
धनतेरस और दीपावली के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, सबसे पहले उसमें से गाय के लिए कुछ भाग अलग कर दें। ऐसा करने से घर में स्थिर रूप से लक्ष्मी का निवास होगा।
धनतेरस के दिन किसी भी शुभ समय में किसी ऐसे पेड़ की टहनी तोड़ कर लाएं, जिस पर चमगादड़ रहते हों। इसे अपने बैठने की जगह के पास रखें, लाभ होगा।
धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद लक्ष्मी या किसी भी देवी को लौंग अर्पित करें। यह काम दीपावली के दिनों में रोज करें। आर्थिक लाभ होता रहेगा।
धनतेरस पर सफेद पदार्थों जैसे चावल, कपड़े, आटा आदि का दान करने से आर्थिक लाभ का योग बनता है।
दीपावली के दिनों में और हो सके तो रोज ही शाम को सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोंछा न करें। ऐसा करने से घर से लक्ष्मी चली जाती हैं।
धनतेरस पर किसी गरीब, दुखी, असहाय रोगी को आर्थिक सहायता दें। ऐसा करने से आपकी उन्नति होगी।
धनतेरस के दिन किसी किन्नर को धन दान करें और उसमें से कुछ रुपए वापस अनुरोध करके प्राप्त कर लें। इन रुपयों को सफेद कपड़े में लपेटकर कैश तिजोरी में रख लें, लाभ होगा।
लक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को इस दिन घर लाना, घर- कार्यालय, व्यापारिक संस्थाओं में धन, सफलता व उन्नति को बढ़ाता है।
इस दिन भगवान धनवंतरि समुद्र से कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन खास तौर से बर्तनों की खरीदारी की जाती है।
ऐसी मान्यता है कि इस दिन सूखे धनिया के बीज खरीद कर घर में रखना भी परिवार की धन-संपदा में वृ्द्धि करता है।
दीपावली के दिन इन बीजों को बाग, खेत खलिहानों में लगाया जाता है। ये बीज व्यक्ति की उन्नति व धन वृ्द्धि के प्रतीक होते हैं।
शुभ मुहूर्त में धनतेरस के दिन भगवन कुबेर की विशेष पूजा करें। भगवान कुबेर की पूजा से धन और वैभव की प्राप्ति होती है।
No comments:
Post a Comment